विश्व पर्यावरण दिवस पर हल्द्वानी में यूकेपीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय का वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान
ऋषि टाइम्स न्यूज
हल्द्वानी। विश्व पर्यावरण पखवाड़े के तहत उत्तरखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हल्द्वानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के बैनर तले बरेली रोड हल्द्वानी में वृ़क्षारोपण, स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरूवार को विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना पर फोकस करते हुए उत्तरखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हल्द्वानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडी बाई पास, बरेली रोड पर वृ़क्षारोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि स्वच्छता/ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने शहर के लोगों को अपने संदेश में कहा कि जीवन के अस्तित्व के लिए प्रकृति के नियमों का समझना और उसका अनुसरण करना जरूरी है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।
इस मौके पर मेयर के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करते हुए जूट के बैग बांटे गए। इस मौके पर नगरायुक्त ऋचा सिंह, यूकेपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी, हरीश चंद्र जोशी, मनोज कंडवाल, मनोज नेगी आदि मौजूद रहे।