देहरादून में महिला समेत दो की हत्या
देहरादून। राजधानी के धौलास क्षेत्र में महिला और उसके नौकर की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। दोनों के शव घर के पिछले वाले हिस्से में मिले। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बुधवार को प्रेमनगर थाना पुलिस को जानकारी मिली की धौलासघर के नौकर को ढूंढने निकली महिला और नौकर का कही पता नहीं चल रहा है। मौके पर पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों तलाश शुरू की।
कुछ ही देर बाद घर के ही पीछे महिला उन्नति और नौकर राजू का शव प्लास्टिक की पन्नी से ढका हुआ मिल गया। दोनों के सिर में चोट के निशान थे और शव खून से सन्ने हुए थे। इस सूचना के मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले के जांच शुरू कराई। बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति लंबे समय विदेश में रहने के बाद कुछ ही समय पूर्व देहरादून में आकर रह रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच चल रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।