उत्तराखंड

टिहरी की डीएम इवा आशीश श्रीवास्तव का तबादला, डा. सौरभ गहरवार नए डीएम

देहरादून। शासन ने 24 आइएएस अधिकारियों और 26 पीसीएस अधिकारियों के तबादले/ दायित्वों में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में टिहरी और बागेश्वर के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। डा. सौरभ गहरवार टिहरी और रीना जोशी बागेश्वर की नई जिलाधिकारी होंगी।

शनिवार देर शाम जारी तबादला सूची में टिहरी की डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव को शासन में अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर हरिद्वार के सीडीओ डा. सौरभ गहरवार को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। टिहरी की सीडीओ नमामि बंसल का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उनके स्थान पर मनीष कुमार टिहरी के नए सीडीओ होंगे। बागेश्वर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात विनीत कुमार को अपर सचिव लोनिवि बनाया गया है। उनके स्थान पर रीना जोशी को बागेश्वर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

आइएएस अधिकारी अपूर्वा पांडे पौड़ी और झरना कमठान देहरादून की नई सीडीओ होंगी। देहरादून की सीडीओ नितिका खंडेलवाल अब अपर सचिव ग्राम्य विकास होंगी। राहुल कुमार गोयल ऋषिकेश नगर निगम के नए नगरायुक्त होंगे।

इसके अलावा सचिन कुर्वे को सचिव पर्यटन का जिम्मा सौंपा गया है। दिलीप जावलकर राज्य के नए वित्त सचिव हांगे।
देहरादून के जिलाधिकारी डा. आर. राजेश कुमार से सीईओ स्मार्ट सिटी का दायित्व वापस ले लिया गया है। ये दायित्व आइएएस अधिकारी सोनिका को सौंपा गया है। उधमसिंहनगर के डीएम युगल किशोर पंत से एमडी तराई बीज निगम का दायित्व वापस ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *