उत्तराखंड

सात पुलिस इंस्पेक्टर और सात एसएसआई के तबादले

ऋषि टाइम्स न्यूज

देहरादून। एसएसपी देहरादून ने सात पुलिस इंस्पेक्टर और सात एसएसआई रैंक के अधिकारियों के तबादले किए।

सोमवर देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 14 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें ऋषिकेश के कोतवाल इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट को एसओजी, देहरादून का प्रभारी पद पर भेजा गया है।

कोतवाल देहरादून नगर कैलाश चंद्र भटट अब कैंट थाने के प्रभारी हांेगे। एसओजी नगर के प्रभारी चंद्रभान सिंह को देहरादून कोतवाली के कोतवाल के पद पर भेजा गया है। प्रभारी थाना कैंट गिरीश चंद्र शर्मा अब प्रभारी साइबर सेल होंगे। कोतवाल डालनवाल राकेश गुसाईं को पुलिस अधीक्षक नगर में विभिन्न सेल का प्रभारी बनाया गया है।

प्रभारी साइबर से मनोज मैनवाल डालनवाला के नए कोतवाल होंगे। राजेंद्र सिंह खोलिया ऋषिकेश के नए कोतवाल होंगे। थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन सिंह को एसओजी देहरादून भेजा गया है। एसएसआई प्रदीप नेगी रायपुर के नए थानाध्यक्ष होंगे। थानाध्यक्ष कलासी वैभव गुप्ता को एसएसआई सहसपुर के पद पर भेजा गया है। एसएसआई गुमान सिंह नेगी को रायपुर से इसी पद पर डालनवाला कोतवाली भेजा गया है।

भुवनचंद्र पुजारा कालसी के नए थानाध्यक्ष होंगे। चौकी प्रभारी धारा आशीष कुमार को प्रभारी फील्ड यूनिट पुलिस कार्यालय भेजा गया है। हर्ष अरोड़ा धारा चौकी के नए प्रभारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *