तीन कोतवालियो में नए कोतवालों की तैनाती
देहरादून। देहरादून जिले की तीन थाना कोतवालियों में नए कोतवालों की तैनाती की गई है। इसमें डोईवाला, डालनवाला और नगर कोतवाली शामिल है।
देहरादून के एसएसपी ने बुधवार को चार इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें डोईवाला के कोतवाल राजेश शाह को इसी पद पर डालनवाला स्थानांतरित किया गया है। एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी डोईवाला के नए कोतवाल होंगे।
डालवाला के कोतवाल नंद किशोर भटट को एसओजी का प्रभारी बनाया गया है। नगर कोतवाल विद्याभूषण को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं को नया नगर कोतवाल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।