पौड़ी समेत तीन जिलों के डीएम बदले
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। शासन ने पौड़ी समेत तीन जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले कर दिए। पौड़ी के एसएसपी का भी तबादला कर दिया गया है। आशीष चौहान पौड़ी के नए डीएम और श्वेत चौबे नई एसएसपी होंगी।
राज्य के सबसे बड़े जिले के डीएम और एसएसपी का शासन ने एक ही दिन तबादला कर दिया। अब जिले की कमान नए डीएम और नई एसएसपी संभालेंगी। शुक्रवार देर शाम शासन ने पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के जिलाधिकारी बदल दिए। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान अब पौड़ी के जिलाधिकारी होंगे।
इस पद पर तैनात विजय कुमार जोगदंडे को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। बागेश्वर की जिलाधिकारी रीना जोशी और पिथौरागढ़ की नई जिलाधिकारी होंगी। सीडीओ पिथौरागढ़ अनुराधा पाल बागेश्वर की नई जिलाधिकारी होंगी।
इसके अलावा चमोली की एसएसपी श्वेता चौबे को इसी पद पर पौड़ी भेजा गया है। इस तरह से पौड़ी जिले में डीएम और एसएसपी दोनां बदल दिए गए हैं। पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह को भी बाध्यव प्रतीक्षा में रखा गया है।