नशे से दूरी, खेल है जरूरी के संदेश के साथ बी-पॉजिटिव बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। नशे से दूरी खेल है जरूरी के संदेश के साथ तृतीय बी- पॉजिटिव बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। लीग के आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में 12 टीम शिरकत कर रही हैं।
शनिवार को ंइंदिरा नगर विस्थापित क्षेत्र के बैडमिंटन कोर्ट में बी-पॉजिटिव ग्रुप के बैनर तले शुरू हुए टूर्नामेंट का उदघाटन क्लब के सदस्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही क्लब के इस आयोजन की सरहाना की।
कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के माध्यम से सकारात्मकता की ओर चैनालाइज किया जा सकता है।
उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को श्रीजी फर्म की ओर से टी-शर्ट प्रदान की।टूर्नामेंट का उदघाटन मुकाबला अरिवंद नेगी/पुष्कर बंगवाल कीजोड़ी और एसएस रावत/विमल डंगवाल की जोड़ी के बीच खेला गया। इस मुकाबले को अरिवंद नेगी/पुष्कर बंगवाल 21-13, 21-18 से अपने नाम किया।
इसके अलावा प्रथम दिन पांच और मैच खेले गये। जिसमें पुष्कर खत्री /आकाश जोशी की जोड़ी ने चंद्र बल्लभ
डिमरी /विपिन कुमार की जोड़ी को 22-20, 23-21 से हराया। तीसरामैच अमित कौशल/कार्तिक कौशल ने डीबीपीएस रावत/ सोमदत्त शर्मा की जोड़ी को 21-7, 21-19 से हराया। हरीश जोशी/ संजीवकुमार और जगत नेगी/ अंकुर कुमार के बीच खेला गया मैच हरीश जोशी/संजीव कुमार की जोड़ी ने 21-19, 21-10 से अपने नाम किया।
ज्योति सजवाण/नवीन जुगलान और जय सिंह रावत/ अंशुल धीमान के मध्य खेला गया मैच को जय सिंह रावत /अंशुल धीमान ने 13-21, 21-17, 08-21 से जीता। इसके अलावा प्रतियोगिता के पहले दिन का छठा मैच चंद्रशेखर बंगवाल/राजेश रावत और राजेश ढौंडियाल/ अंकित नौड़ियाल की टीम के मध्य खेला गया। यह मुकाबला चंद्रशेखर बंगवाल/राजेश रावत ने 21-16, 21-12 से जीता।