श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल कै. डीडी तिवारी नहीं रहे
ऋषिकेश। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल कैप्टन डीडी तिवारी का निधन हो गया। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर शिक्षा जगत, राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज को बेहतर अनुशासन और पढ़ाई का माहौल के लिए पहचान दिलाने वाले पूर्व प्रिंसिपल कै. डीडी तिवारी का निधन हो गया। इस सूचना के मिलते ही उनके पढ़ाई छात्र और उनके अनुशासन के मुरीद विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का उनके आवास पर एकत्रित होना शुरू हो गए और शोक व्यक्त किया।
उनके निधन पर शिक्षा जगत, राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया। हर कोई उनके एक शिक्षक और प्रिंसिपल के तौर पर दी गई सेवाओं को याद कर रहा है। उस दौर के छात्र उनके अनुशासन और छात्रों के विचारों को तवज्जो देने के गुण को हमेशा याद करते रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद कैप्टन डीडी तिवारी सामाजिक तौर पर खासे सक्रिय रहे।