आदिधाम श्री बदरीनाथ समेत चारों धामो के कपाट बंद होने की तिथि तय
श्री बदरीनाथ। हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक एवं चारधामों में से एक आदिधाम श्री बदरीनाथ समेत उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि हो गई। आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे। बंद होने की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा श्री केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाठ छह नवंबर और गंगोत्री धाम के कपाट पांच नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
परंपरानुसार आज शुक्रवार को विजयदशमी के पर्व पर आदिधाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि मुहूर्त का निर्धारण किया गया। देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों, रावल, ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन उनियाल की मौजूदगी में कपाट बंद हेतु 20 नवंबर की तिथि तय की गई।
20 नवंबर को शात 6.45 बजे शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे। 21 नवंबर को तड़के उद्धवजी के कुबेर जी की विग्रय प्रतिमाएं पांडुकेश्वर के लिए रवाना होंगी। केदारनाथधाम के कपाट भैयादूज यानि छह नवंबर को बंद होंगे। गंगोत्री के कपाट पांच और यमुनोत्री के कपाट छह नवंबर को बंद होंगे। शीतकाल के लिए धामों के कपाट बंद होने के बाद पूजा-अर्चना का काम शीतकालीन प्रवास पर होंगी।