टिहरी के मरोड़ा गांव में दो बच्चों की दर्दनाक मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
नई टिहरी। जिले के धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में मलबे की जद में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
हादसा देर रात का बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक लागतार हो रही बारिश से मरोड़ा गांव के प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई। इसके मलबे में प्रवीण के दो बच्चे स्नेहा (12) और रणवीर (10) दब गए। सूचना के राजस्व उपनिरीक्षक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला।
ग्रामीण दोनों बच्चों को उपचार हेतु पीएचसी सत्यो ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मौके पर पहुंचकर हादसे के पीडित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे।