टिहरी के डीएम ने हॉस्पिटल में किए 49 अल्ट्रासाउंड किए
ऋषि टाइम्स न्यूज
नई टिहरी। टिहरी के जिलाधिकारी ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल बेलेश्वर का निरीक्षण किया और 49 अल्ट्रासाउंड भी किए।
रविवार को अवकाश के बाद भी जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार जनपद क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश।
हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने वालों की भीड़ दिखी तो डीएम अपने अंदर के डाक्टर को रोक नहीं पाए। उन्होंने स्वयं मोर्चा संभाल और 49 अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया गया। इन 49 अल्ट्रासाउंड में 34 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के तथा 15 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा तथा मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।
इस दौरान सीएमओ डॉ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।