पौड़ी में जूनियर हाई स्कूल का हेड मास्टर निलंबित
पौड़ी। पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल, कांडई के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
उन पर तमाम गंभीर आरोप हैं। निलंबन अवधि के दौरान हेड मास्टर डिप्टी ईओ, थलीसैंण के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।
शनिवार को मुख्य शिक्षाधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में स्कूल निर्धारित समय से पहले ही बंद पाया गया। इसके अलावा स्कूल के महत्वपूर्ण अभिलेखों में भी काट छांट पाई गई।
उक्त अनियमितताओं ने सीईओ डा. भारद्वाज ने स्कूल के हेड मास्टर यशपाल सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में हेड मास्टर डिप्टी ईओ कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।