पेपर लीक प्रकरण में सरकारी स्कूल का शिक्षक निलंबित
पौड़ी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में आरोपी सरकारी स्कूल के खेल शिक्षक को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने राजकीय इंटर कालेज, नैटवाड़, उत्तरकाशी के शिक्षक तनुज शर्मा को संलिप्त मानते हुए गत दिनों गिरफ्तार किया था। तनुज शर्मा उक्त मामले में इन दिनों जेल में हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल की इस संबंध में विभाग को उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। नियुक्ति प्राधिकारी मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने शिक्षक तनुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जेल से रिहा होने के बाद तनुज शर्मा एडी माध्यमिक कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।