राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेल्डा के प्रधानाध्यापक निलंबित
ऋषि टाइम्स न्यूज
नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेल्डा के प्रधानाध्यापक को कार्य में लापरवाही और छात्र हित में प्रतिकूल आचरण को लेकर निलंबित कर दिया है।
राजकीय जूनियर हाई स्कूल नेल्डा में इन दिनों अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। उक्त विद्यालय एकल शिक्षक वाला है। शिक्षक के अवकाश पर होने की वजह से व्यवस्था के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नेल्डा के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया था।
आरोप है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नेल्डा के प्रधानाध्यापक न तो स्वयं स्कूल पहुंचे और न ही किसी और को भेजा। परीक्षा के दिन शिक्षक के न आने पर रहा। छात्र/छात्राओं ने स्वयं ही प्रश्न पत्र निकाले और परीक्षा दी।
खण्ड जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्र.अ. पवन सिंह नेगी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता तथा छात्रहित के प्रतिकूल आचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाखणीधार में सम्बद्ध किया गया है।