देहरादून के एडीएम वित्त एवं राजस्व निलंबित
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। देहरादून जिले के एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा को निलंबित किया गया है। उन पर लोकसभा चुनाव में दी गई जिम्मेदारियों के निर्वाहन में शिथिलता बरतने का आरोप रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लोक सभा चुनाव में देहरादून जिले के एडीएम वित्त एवं राजस्व राम जी शरण शर्मा को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। चुनाव आयोग के निरीक्षण में एडीएम शर्मा द्वारा जिम्मेदारियों के निर्वाहन में शिथिलता बरते जाने की बात सामने आई थी।
चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग ने एडीएम रामजी शरण को तत्काल निलंबित कर दिया। उन्हें शासन से सबंद्ध किया गया है। एडीएम के निलंबन को लेकर तमाम अन्य बातें भी सामने आ रही हैं।