सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने किया खेल/ शिक्षा के अव्वल छात्र/छात्राओं को सम्मानित
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। खेल और शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने सम्मानित किया।
रविवार को इंदिरा नगर विस्थापित क्षेत्र के सामुदायिक भवन में सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 छात्र-छात्राओं को चेक के माध्यम से सम्मान और प्रोत्साहन राशि दी गई।
इस मौके पर सूर्य ग्रहण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शिक्षाविद डीबीपीएस रावत ने बताया कि सोसाइटी समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों की मदद करती रहती है इस मौके पर नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट ,संजय बिष्ट, सत्या कपरूवान ,पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, शिक्षक विकास नेगी ,शिवेंद्र ध्यानी, निरपाल सिंह ,सुरेंद्र सिंह नेगी ,ओमप्रकाश गुप्ता, हर्षित धीमान ,अमित चटर्जी आदि लोग मौजूद थे।