उत्तराखंड के स्कूलों में में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड से संबंधित राज्य के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से शुरू होगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल छह जुलाई को खुलेंगे। इस आशय के निर्देश का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
स्कूली शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी के हस्ताक्षर से जारी निर्देश में शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में हुए निर्णय का हवाला दिया गया है। बताया गया है कि 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर कक्षा छह से 12 वीं तक के समस्त छात्रा तंबाकू निषेध संबंधी शपथ लेंगे।
इसके चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से शुरू होगा और छह जुलाई को स्कूल खुलेंगे। इस आशय के वायरल हो रहे पत्र की अभी तक विभागीय अधिकारियों के स्तर से पुष्टि नहीं हो सकी है।