ऋषिकेश में विदेशी युवती होटल में मृत मिली
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। किर्गिस्तान से योग सीखने योग की अंर्ताराष्ट्रीय राजधानी ऋषिकेश आई युवती होटल में मृत मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर संबंधित देश के दूतावास को सूचित कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 10 विदेशियों का एक दल तपोवन स्थित सत्य साधना संस्थान में योग सीखने आया था। इसमें किर्गिस्तान गणराज्य की 32 वर्षीय एसयुल्लू भी शामिल थी। दो जनवरी को योग प्रशिक्षण समाप्त कर सभी साधक होटल में चले गए।
किर्गिस्तान गणराज्य की 32 वर्षीय एसयुल्लू होटल में अपना सामान रखकर घूमने निकल गई। देर शाम तक जब एसयुल्लू होटल नहीं लौटी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। युवती की खोज खबर के दौरान ही एक अन्य होटल से सूचना मिली कि एक युवती ने एसी के तार से फंदा लगा दिया है।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही संबंधित देश के दूतावास को इसकी सूचना भेज दी। प्रथम दृष्टया ये मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस विदेशी युवती के बारे में और जानकारी जुटा रही है।