सुभाष बनखंडी श्री रामलाल कमेटी की पुलिस केस पर तीखी प्रतिक्रिया
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। क्षेत्र के जिन लोगों ने सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी की स्थापना कर इसे सरसब्ज किया ऐसे 23 मौजूदा और पूर्व पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने पर कमेटी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
कमेटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुभाष वनखंडी श्री रामलीला कमेटी 1955 से काम करती आ रही है। 1999 में इसका सोसायटी के तहत पंजिकरण किया गया। तब से इसकी प्रबंध समिति प्रॉपर काम कर रही है। क्षेत्र की पूरी दो पीढ़ी इस संस्था को यहां तक पहुंचाने में खप गई।
अब कुछ सालों से ऐसे लोग इसमें विवाद पैदा कर रहे हैं जिनका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं रहा। ऐसे लोग उन्हें दिए गए सम्मान का गलत मतलब निकाल रहे हैं। कहा कि प्रबंध समिति ने संचालन समिति में कुछ लोगों को स्थान दिया तो वो कमेटी पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे ही लोगों के इशारे पर एक व्यक्ति ने 23 लोगों के खिलाफ कमेटी के मुख्यालय के ताले ताड़ने समेत मतगढ़ंत शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया है। कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट जितंेद्र पाल पाठी ने कहा कि जिन लोगों ने कमेटी को बनाया, आकार दिया अपना समय लगाया वो 70-80 साल की उम्र में यहां से क्या और क्यों चोरी करेंगे। कहा कि जिस व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने उसे ये पूछने की जहमत नहीं उठाई कि आखिर वो है कौन। कमेटी से उसका क्या लेना देना है।
कमेटी के पदाधिकारियों ने एक स्वर में आरोप लगाया कि पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। उनसे सारे कागगात मांगे जा रहे हैं। कमेटी को कागजात प्रस्तुत करने में कोई ऐतराज भी नहीं है। मगर, दूसरे पक्ष से कोई सवाल न करना हैरान करता है।
कहा यूसीसी कैंप के लिए कमेटी ने मैदान और सभागार दिया। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति की। अब पुलिस उन्हीं लोगों का शह दे रही है। ये ठीक नहीं है। आम लोग इसका विरोध करेंगे और मामले को हर सक्षम मंच पर उठाया जाएगा।
इस मौके पर रोहताश पाल जैसे बुजुर्गों ने कमेटी के गठन से लेकर इसके अस्तित्व को बनाने में की गए प्रयासों के बारे में बताया। कहा कि कुछ लोगों की नजर इस प्रोपर्टी है। इसे खुर्दबुर्द कतई नहीं करने दिया जाएगा। ये उनके अस्तित्व और इतिहास का मामला है।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा, उपाध्यक्ष एडवोकेट जितंेद्र पाल पाठी, मंत्री योगेश कालड़ा, हुकमचंद, रोहताष पाल, रणवीर सिंह, अंकुश मौर्य, अशोक थापा, नितिन पाल आदि मौजूद रहे।