उत्तराखंड पुलिस के 20 दरोगा सस्पेंड
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के 20 दरोगाओं को एक साथ निलंबित किया गया है। उक्त सब इंस्पेक्टर की भर्ती को लेकर सवाल उठते रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ और पर गाज गिर सकती है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015-16 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले की जांच विजिलेंस के स्तर से हो रही है। जांच के दौरान कुछ दरोगाओं की भर्ती को लेकर ऐसे तथ्य मिले की पुलिस विभाग को एक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात 20 दरोगाओं को इस वजह से निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ज्यों-ज्यों जांच आगे बढ़ेगी कुछ और दरोगाओं पर निलंबन की गाज गिर सकती है। बहरहाल, इसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुई हुआ है। पुलिस मुख्यालय से संबंधित जिलों के पुलिस कप्तान को इस बारे में सूचित किया जा रहा है।
हालांकि अभी तक पुलिस के किसी सक्षम अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।