पेपर लीक मामले में एसटीएफ का बड़ा खुलासा, छह गिरफ्तार
देहरादून। वर्ष 2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगां को गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों से 37 लाख रूपये भी बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनीय है वीडीओ/वीपीडीओ समेत तमाम पदो ंके लिए हुई परीक्षा में धांधली की शिकायत पहले दिन से ही होती रही है। गत दिनों बेरोजगारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख ये मामले रखा। आयोग के स्तर से इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद मामले को एसटीएफ को सौंप दिया गया था।
रविवार को एसटीएफ ने इस मामले में लिप्त छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 37 लाख रूपये बरामद किए। बताया जा रहा है कि उक्त रकम पेपर लीक करने के ऐवज में ली गई थी। इसमें मनोज जोशी पूर्व में आयोग के कार्यालय में काम कर चुका है। इसके अलावा जयदीप दास, एक कोचिंग इंस्टीटयूट का डायरेक्टर कुलवीर सिंह चौहान, शूरवीर सिंह चौहान, गौरव आदि भी इस काम में शामिल बताए जा रहे हैं।