ऋषिकेश

टिहरी के एसएसपी ने दिए मातहत अधिकारियों को निर्देश

ऋषि टाइम्स न्यूज

मुनिकीरेती। टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने ढालवाला में साइबर और सीआईयू के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

सोमवार को टिहरी के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल मुनिकीरेती/ ढालवाला में थे। यहां उन्होंने सीआईयू कार्यालय में ’साइबर तथा सीआईयू के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मातहतों को अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इसमें मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई, किए जाने के निर्देश दिए गए।पांच वर्षों में नशा तथा चोरी के अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने व उनका भौतिक सत्यापन कर तथा अपराधों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने, जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से मिलने आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा एसएसपी अग्रवाल ने पिछले पांच वर्षों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्त की अपराधिक इतिहास तैयार किए जाने हेतु अवगत कराय जाए, कोर्ट में पेशी के दौरान मिलने आने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने की हिदायत दी गई।’

इनामी तथा मफरूरों के विरुद्ध अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए गए।’ साइबर अपराधों में अपराधों का पंजीकरण कर तथा टीमों को गठित कर अभियोंगों का अनावरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।’

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी श्रीमती अस्मिता ममगाई प्रभारी निरीक्षक श्री रितेश साह प्रभारी सीआईयू नदीम अतहर, प्रभारी साइबर सेल उप निरी0 संजय मिश्रा, उप0 निरी0 ओमकांत भूषण, उप निरी0 दर्शन काला,उप0निरी0 सचिन पुंडीर तथा समस्त अधिकारी/ कर्म0गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *