दैणी स्वयंसेवी संस्था के बैनर तले श्रीदेव सुमन जयंती पर रक्तदान शिविर और गोष्ठी
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। दैणी स्वयं सेवी संस्था के बैनर के तले आयोजित कार्यक्रम में टिहरी जन का्रंति के नायक श्रीदेव सुमन को उनकी 109 वीं जयंती पर याद किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर के साथ ही गोष्ठी आयोजित की गई।
रविवार को गंगा रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने बतौर मुख्य अतिथि की। दैणी दैणी स्वयं सेवी संस्था के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजिकरण कराया। प्रारंभिक जांच के बाद समाचार लिखे जाने तक पांच दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी का मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण दैणी स्वयं सेवी संस्था की मंजू बहुगुणा, सुनीता नौटियाल, एडवोकेट ज्योति उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। इस मौके पर वक्ताओं ने टिहरी जन का्रंति के नायक श्रीदेव सुमन को विभिन्न संदर्भों के साथ ही राजशाही के खात्मे में उनके योगदान के लिए याद किया गया। कहा कि समाज के बेहतरी के लिए सुमन जैसे व्यक्तित्व की जरूरत होती है।
इस मौके पर वक्ताओं ने जोर देते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन ने राजशाही के अत्याचारों से समाज को मुक्ति का रास्ता प्रशस्त किया। उनके जीवन से जुड़ी तमाम बातों को वक्ताओं ने साझा किया और युवाओं का आहवान किया कि वो सुमन के बताए रास्ते पर चलें।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कार्यक्रम में मौजूद सभी वरिष्ठों का आभार प्रकट किया। संचालत हिमांशु बिजल्वाण ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष समेत सभी अतिथियों ने श्रीलंका में कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल करने वाले सार्थक सेमवाल को सम्मानित किया।
इस मौके पर शूरवीर सिंह चौहान, भगवती प्रसाद उनियाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, हृदयराम सेमवाल, जबर सिंह पंवार, खुशहाल सिंह राणा, गोपाल दत्त खंडूड़ी, सत्येंद्र रावत, गौरा सिंह पोखरियाल, देवेंद्र जोशी, पूर्णानंद बहगुणा, शंकर दत्त पैन्यूली, दैणी स्वयंसेवी संस्था की और से मंजू बहुगुणा जी एवं सुनिता नौटियाल ज्योति उनियाल,वार्ड 11 सभासद निशा नेगी, वार्ड 08 से सभासद स्वाति पोखरियाल, वार्ड 09 से सभासद रेखा पैन्यूली, वार्ड 04 से सभासद बृजेश गिरी, मधु बिजलवान,इंदिरा आर्य,मधु रतूड़ी, किरण महिंद्र, ममता पैन्यूली, पुष्पा बिजलवान, पूनम रावत, ममता पैन्यूली, सुषमा नौटियाल, सरस्वती रावत, सत्यभामा बहुगुणा, उमा बिजल्वाण, किरन पैन्यूली, प्रमिला पैन्यूली, अनीता पैन्यूली, पूनम बृजेश गिरी, पदमा सेमवाल, शैला खंडूरी,संगीता उनियाल, उर्मिला ममगाईं, कविता बहुगुणा, निशा, मेघ सिंह चौहान, राजेश रावत , प्रमोद पुंडीर जी, अनिल राणा , सुधीर रावत जी, मोहित चौहान गब्बर कैंतुरा जी, धीरज चौहान, मुकेश चौहान, गणेश चौहान, रोहित चौहान आदि मौजूद रहे।