18 नवंबर को होंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद
ऋषि टाइम्स न्यूज
श्री बदरीनाथ। आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट 18 नवंबर को दोपहर 3.33 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
मंगलवार को विजयदशमी पर मुख्य रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की मौजूदगी में धर्माधिकारी ने पचांग के माध्यम से कपाट बंद करने की शुभ तिथि का निर्धारण किया। इसके बाद धर्माधिकारी ने कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान किया।
इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, अधिकारी, तीर्थ पुरोहित समेत सैकड़ों श्रृद्धालु कपाट बंद होने की तिथि निर्धारण के समय उपस्थित रहे।
इस वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रृद्धालुओं के लिए खोले गए थे।