सोनिका होंगी देहरादून की नई डीएम और दलीप सिंह कुंवर एसएसपी
देहरादून। देहरादून के जिलाधिकारी डा. आर. राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी का तबादला कर दिया। । सोनिका देहरादून की नई जिलाधिकारी और दलीप सिंह कुंवर नए एसएसपी होंगे।
शासन द्वारा गत दिनों दो दर्जन से अधिक आईएसएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें देहरादून के जिलाधिकारी डा. आर. राजेश कुमार का तबादला नहीं हुआ। उनसे स्मार्ट सिटी का दायित्व जरूर वापस ले लिया गया था।
शनिवार को शासन ने अचानक उन्हें डीएम पद से भी हटा दिया। उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। अपर सचिव के पद पर तैनात सोनिका को देहरादून का नया डीएम बनाया गया है।
इसी प्रकार एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर दलीप सिंह कुंवर देहरादून के नए एसएसपी होंगे। खंडूड़ी को पीएससी मुख्यालय का डीआईजी का दायित्व सौंपा गया है।