पूर्व सीएम हरदा और कैबिनेट मंत्री हरका दा के बीच कुछ-कुछ होता है
नैनीताल। सियासी तल्खी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत और मौजूदा सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के बीच कुछ-कुछ होता दिख रहा है। फोन पर हो रही दोनों के बीच हो रही बातचीत से तो ऐसा ही कुछ लगता है।
बातचीत भले ही आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों की वन से संबंधित प्रकरण को लेकर थी। मगर, इसको बातचीत को करने वाले प्रस्तोता रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दो भाइयों के बातचीत कराने से इसकी शुरूआत की।
हरदा बोले आपदा में तो सांप और नवेला भी साथ-साथ रहते हैं हम तो भाई-भाई हैं। लगे हाथ कैबिनेट मंत्री पद छोड़कर कांग्रेस शामिल हुए यशपाल आर्य ने भी हरक सिंह रावत से बात की। लोगों की समस्याओं के निदान की मांग की और कहा कि आप में क्षमतावान हैं। आप कर सकते हैं। आप क्षेत्र में आ जाइए मै भी साथ रहूंगा।
अब इस बातचीत को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम था। गत दिनों डा. रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत से एक तरह से माफी मांगी थी। माना जा रहा है कि अब दोनों के बीच गिले शिकवे दूर हो गए हैं।