उत्तराखंड

पाला बदलने की तैयारी में भाजपा और कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेता

ऋषिकेश। उत्तराखंड की राजनीति में बडी संख्या में दिग्गज नेताओं के पाला बदलने की आहट सुनाई देने लगी है। इसमें पूर्व एवं मौजूदा मंत्री से लेकर पूर्व और वर्तमान विधायकों के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि पाला बदल का एपिसोड अभी धीरे-धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पर चल रहा है।

चुनाव के समय पाला बदलने की राजनीति उत्तराखंड की स्थायी पहचान बन गई है। कांग्रेस और भाजपा में ऐसा होता रहता है। इस खेल से भले ही जनता उकताने लगी हो। मगर, ये खेल कुछ राजनीतिज्ञों को खूब फबता है।

बहरहाल, एक बार फिर से राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इस बीच बड़ी सूचना मिल रही है कि करीब सात-आठ बड़े नेता पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं।

इसमें पूर्व और वर्तमान मंत्री और विधायकों के नाम सामने आ रहे है। हालांकि सब कुछ धीरे-धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पर चल रहा है। कोई दिल्ली में बात बढ़ा रहा है तो कोई देहरादून में। कोई संकल्प यात्रा में रात के अंधेरे में मिल रहा है तो कोई मिलने सुदूर पहाड़ तक पहुंच रहा है।

पाला बदल को हो रही एक्सरसाइज में चार भाजपा के दिग्गज नेता बताए जा रहे हैं तो चार कांग्रेस के। उक्त नेता अपने संभावित नए ठौर के दिग्गज नेताओं के लगातार संपर्क में हैं और भविष्य की अपनी संभावनाओं पर खास समर्थकों से चर्चा कर रहे हैं।

दोनों राजनीतिक दल इस खेल को अंदरखाने खूब प्रमोट कर रहे हैं। वजह इसे चुनावी समय में माहौल बनाने में उपयोग किया जा रहा है। यही नहीं दोनों दल समय-समय पर इसके संकेत भी एक-दूसरे को देते रहे हैं।

बहरहाल, दिग्गजों का पाला बदल धरातल पर उतरता है तो भाजपा के तीन सिटिंग विधायकों की टिकट खतरे में पड़ सकते हैं। यही नहीं चुनाव की तैयारी में जुटे पांच कांग्रेसियों के हाथ भी निराशा लग सकती है। वजह पाल बदल टिकट गेटिंग की शर्त पर ही हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *