श्यामपुर में पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला विरोध में कोतवाली में जुटे लोग
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। इसके विरोध में पूर्व सैनिक कोतवाली में जुटे हुए हैं। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि हमलावार बाहर से यहां आकर किराए में रह रहे थे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक यूपी का एक परिवार भल्ला फार्म क्षेत्र में किराए पर रहता है। आरोप है कि शुक्रवार को इस किराए पर रह रहे परिवार के पांच/छह लोगों ने पूर्व सैनिक पर हमला बोल दिया। पूर्व सैनिक को घर से घसीटकर सड़क पर लाए और जानलेवा हमला किया।
पूर्व सैनिक एम्स में भर्ती हैं और उन्हें गंभीर चोटे आई हैं। बहरहाल, इसकी जानकारी मिलते है बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और स्थानीय लोग श्यामपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। यहां लोगों ने पुलिस को भी जमकर खरी खोटी सुनाई और हमलावार परिवार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
दोपहर बाद लोग ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। यहां लोगों ने पुलिस के सम्मुख बाहर के लोगों द्वारा किए जा रहे अपराध पर नाराजगी व्यक्त की गई। कहा कि पूर्व सैनिक पर हमला करने वालों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार और क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। चुनाव के समय वोट मांगने आने वाले नेताओं को लेकर भी लोगों ने कोतवाली में नाराजगी व्यक्त की।