27 नवंबर से श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा श्री साईं मंदिर
ऋषिकेश। परशुराम चौक पर श्री साईं मंदिर बनकर तैयार हो गया है। बाबा नए मंदिर में विराजमान हो गए। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के साथ 27 नवंबर को मंदिर को श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पुराना बदरीनाथ मार्ग स्थित श्री साईं मंदिर को कुछ वजह से हटाना पड़ा। साईं भक्तों ने बेहद कम समय ने परशुराम चौक पर शानदार साईं मंदिर का निर्माण करा दिया। सोमवार शाम प्राण प्रतिष्ठा के साथ बाबा नए मंदिर में विराजमान हो गए।
मंगलवार को श्री साईं बाबा सेवा समिति ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। बताया कि मंदिर ने पूरी तरह से आकार ले लिया है। बाबा विराजमान हो गए है। 26 नवंबर से दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
पदाधिकारियों ने दो दिन तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि 27 नवंबर को नौ बजे प्रातः महास्नान होगा। 12 बजे आरती के साथ मंदिर को श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
इस मौके पर दिल्ली से आ रही टीम भजनों की प्रस्तुति देंगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक थापा, महासचिव वेद प्रकाश धींगड़ा, राजीव नागपाल, ओमप्रकाश म ुल्तानी, विजेंद्र गौड़, दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।