भाजपा के अन्याय को देख रहे हैं भगवान श्री बदरीनाथ, देंगे सजा
बदरीनाथ। देवस्थानम एक्ट लागू कर भाजपा सरकार ने जो अन्याय किया है उसे भगवान श्री बदरीनाथ देख रहे हैं और जल्द सजा भी देंगे। सत्ता का अहंकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। ये बात कई बार साबित हो चुकी है।
रविवार को हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने आदिधाम श्री बदरीनाथ में देवस्थानम एक्ट के विरोध में मुंडन कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सदियों से भगवान की सेवा में जुटे तीर्थ पुरोहितों हक हकूकधारियों के साथ सरकार अन्याय कर रही है।
इस अन्याय को भगवान श्री बदरीनाथ देख रहे हैं और जल्द ही अन्याय करने वालों को सजा देंगे। उन्होंने बेहद नाराजगी के साथ कहा कि भाजपा स्थापित परंपराओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। देवस्थानम एक्ट इस बात का प्रमाण है।
कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से कई बार सरकार तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं। मगर, सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं। सवाल उठाया कि आखिर भाजपा ने इसे नाक का सवाल क्यों बना दिया है।
आरोप लगाया कि सरकार रूचि नहीं ले रही है। उसे डर है कि कहीं देवस्थानम एक्ट की बात यात्रा में आए देश भर के धर्मानुरागियों तक न पहुंच जाए।