लक्सर एसडीएम रहीं संगीता कनौजिया का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
ऋषिकेश । लक्सर की एसडीएम रहीं संगीता कनौजिया का निधन हो गया। एक्सीडेंट में घायल एसडीएम संगीता कनौजिया का इलाज चार महीने से एम्स ऋषिकेश में चल रहा था।
अप्रैल माह में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एसडीएम संगीता कनौजिया को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। तब से उनका इलाज एम्स में चल रहा था। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने के खासे प्रयास किये। मगर, ऐसा नहीं हुआ। एसडीएम संगीता जीवन की जंग हार गई। गुरूवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।