कांग्रेस में 60 प्रत्याशियों के नाम तय, 10 सीटों पर पेंच
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 70 में से 60 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए है। 10 सीटों पर तमाम वजह से अभी तक निर्णय नहीं हो सका है। इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के ऐलान में समय लग सकता है।
अब कुछ ही घंटों में विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम भी सामने आए जाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 60 सीटों पर नाम तय हो गए हैं। 10 सीटों पर राज्य स्तरीय नेताओं के तर्कों के पेंच फंसे हुए हैं। इन सीटों पर अंतिम निर्णय हाईकमान लेगा।
इस बीच, प्रत्याशियों के नामों के ऐलान में हो रहे विलंब से दावेदारों की व्याकुलकता बढ़ रही है। कई सीटों को लेकर मिल रही इत्तर सूचना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी दिखने लगी है।