उत्तराखंड में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
देहरादून। राज्य में सभी सरकारी/अशासकीय और पब्लिक स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। अत्यधिक ठंड और कोहरे के चलते शिक्षा विभाग ने उक्त निर्देश जारी किए हैं।
राज्य में सरकारी स्कूल शीतकालीन अवकाश के बाद 16 जनवरी को खुलेंगे। जबकि पब्लिक स्कूलों का खुलने का क्रम सोमवार से शुरू हो चुका है। मगर, अभी मौसम का मिजाज खासा ठंडा है। दोपहर तक कोहरा लग रहा है। इससे नन्हें छात्रों के लिए स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। यानि अब स्कूल 16 जनवरी को ही खुलेंगे। सभी स्कूल आदेश पर अमल करें इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं।