स्कूल एजुकेशन ने जीता नौवां सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2021
देहरादून। नौवां सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्कूल एजुकेशन की टीम के नाम रहा। फाइनल मुकाबले में स्कूल एजुकेशन की टीम ने पेयजल निगम को हराया।
बुधवार को देहरादून में अंतर विभागीय सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्कूल एजुकेशन और पेयजल निगम के बीच खेला गया पेयजल निगम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पेयजल निगम की टीम अपने पूरे निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई टीम 18.5 ओवर 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टीम के लिए अमन नेगी सर्वाधिक 32 रन बनाए वहीं आयुष शर्मा ने 15 और मोहम्मद इस्लाम ने 12 रन का योगदान दिया। स्कूल एजुकेशन की ओर से जगजीत रमोला और विपिन रघुवंशी ने दो-दो विकेट लिए तथा प्रदीप, राजीव और प्रभात ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल एजुकेशन की टीम ने 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली स्कूल एजुकेशन की ओर से अभिलाष कौशिक ने सर्वाधिक 27 रन बनाए वहीं जगजीत रमोला 19 और विपिन रघुवंशी ने 15 रन का योगदान दिया। पेयजल निगम की ओर से राजेंद्र ओली ने दो विकेट लिए।
फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए स्कूल एजुकेशन के जगजीत रमोला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज डीजी हेल्थ टीम के सचिन रमोला के नाम रही बेस्ट बैटसमैन और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार पेयजल निगम के अमन नेगी तथा बेस्ट बॉलर प्रभात पुंडीर रहे।