देहरादून समेत सात जिलों में 13 सितंबर की छुटटी घोषित
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकांश जिलों में 13 सितंबर को भारी वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए देहरादून समेत राज्य के सात जिलों में शुक्रवार 13 सितंबर को कक्षा एक-12 वीं तक के स्कूलों में छुटटी घोषित की गई है।
मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इसे देखते हुए शासन ने भी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। देहरादून, चमोली, हरिद्वार उधमसिंहनगर , अल्मोड़ा ,टिहरीऔर नैनीताल जिले में शुक्रवार 13 सितंबर को कक्षा एक से 12 वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
इस आशय के निर्देश सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। उक्त जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग के स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।