डीएम की पहल पर रूद्रप्रयाग का जिला प्रशासन बस में सवार होकर जनता के द्वार
रूद्रप्रयाग।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी बस में सवार होकर जनता के द्वार पहुंचे। यहां जनता की समस्याएं सुनी, समझी और मौके पर ही निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
गुरूवार का दिन रूद्रप्रयाग जिले के लिए खास रहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित समेत जिले के विभिन्न विभागों के आलाधिकारी विभागीय वाहानों के बजाए बस में सवार थे। कार के अभ्यस्त अधिकारियों को बस में देखना आम जन के लिए नया अनुभव रहा।
दरअसल, अधिकारियों से भरी बस मनसूना जा रही थी। मनसूना में आज जिलाधिकारी की पहल पर जनता दरबार लगा। जिलाधिकारी ने अधिकारी आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। इसकी शुरूआत आज मनसूना से हो गई।
अधिकारी एक बस से क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और निदान करेंगे। उम्मीद है कि इससे सरकार का खर्च घटेगा। सीएम की मितव्यता का आहवान धरातल पर दिखेगा।