ओवर रेटिंग के खिलाफ रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
रुद्रप्रयाग। यात्रा मार्ग पर दुकानों में मिल रही ओवर रेटिंग के खिलाफ रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने बडी कार्रवाई की है। ओवर रेटिंग से संबंधित करीब 50 दुकानों के चालान काटे गए। साथ ही दुकानों में हो रहे डोमेस्टिक एलपीजी के उपयोग के मामले भी पकड़े गए।
शनिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम केदारनाथ मार्ग पर मुस्तैद रही। टीम ने केदारानाथ यात्रा मार्ग के विभिन्न पडावों पर स्थित दुकान, ढाबों का औचक निरीक्षण किया। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ओवर रेटिंग और घरेलू सिलेंडरों के उपयोग को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान कई प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान भी किए गए। जिला पूर्ति अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट द्वारा अवगत कराया गया कि खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा चैकिंग के दौरान सोनप्रयाग, फाटा, गुप्तकाशी आदि कई स्थानों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ओवर रेटिंग व घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा था।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज 50 दुकानों में ओवर रेटिंग के तहत कार्यवाही करते हुए चालान किया गया। जबकि व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग पाए जाने पर एक सिलेंडर जब्त किया गया। इसके साथ ही कुल छह सिलेंडर पाए जाने पर होटल मालिकों का चालान व जुर्माना किया गया।
चैकिंग टीम में बांट माप इंस्पेक्टर जगदीश उनियाल, बसंत बिष्ट, पूर्ति इंस्पेक्टर पंकज, सहायक संदीप आदि शामिल थे।