रोटरी क्लब ऋषिकेश के 51 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
ऋषिकेश। रोटरी क्लब ऋषिकेश के 51 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्लब तीन दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाने का निर्णय लिया है। डेढ सौ से दो सौ ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। ऑपरेशन में इम्पोरटेज लेंस लगाए जाएंगे।
क्लब के अध्यक्ष डा. रवि कौशल और अन्य पदाधिकारियों ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। बताया कि रोटरी क्लब ऋषिकेश को जन सेवा से जुड़े हुए 51 साल पूरे हो गए हैं। इन 51 सालों में क्लब पूरी तरह से जनसरोकारों से जुड़ा रहा। आगे नई और दुगनी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएंगे।
बताया कि इस उपलक्ष्य में 19-21 नवंबर को निःशुल्क मोबियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में ऑपरेशन कराने वाले लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था क्लब द्वारा की जा रही है। मुंबई से नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम इस हेतु ऋषिकेश आ रही है।
ऑपरेशन हरिद्वार रोड स्थित राणा आई हॉस्पिटल में होंगे। डेढ-दो सौ ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि इस हेतु रजिस्ट्रेशन क्लब के किसी भी पदाधिकारी के पास कराया जा सकता है। साथ ही सुदूर क्षेत्र के लोग 9456765854 और 9412051301 नंबर पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस मौके पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर नवनीत नागलिया, मनोज वर्मा, पूर्व प्रेसिडेंट जितेंद्र बर्त्वाल मौजूद थे।