ऋषिकेश

रोटरी रोजगार मेले में 300 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। 22 दिसंबर को प्रस्तावित रोटरी क्लब के रोजगार मेले में 300 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। रोटरी रोजगार मेले में देश की आधा दर्जन दर्जन नामी कंपनियां शिरकत करेंगी।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोटरी क्लब ऋषिकेश ने अच्छी पहल की है। क्लब 22 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। इसमें आधा दर्जन बड़ी कंपनियां शिरकत करेंगी।मंगलवार को प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता ने उक्त जानकारी दी।

बताया रोजगार मेले में सिडकुल, पंतनगर व नोएडा से विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग व रोजगार के लिए युवाओं का चयन करेगी। चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर दिए जाएंगे। रोजगार कंपनियों के नोएडा, सिडकुल आदि स्थानों पर दिया जाएगा।

अप्रेंटिस के दौरान युवाओं को 12 हजार रूपये प्रति माह पारिश्रमिक और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।कहा कि मेले में रोजगार हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। 22 दिसंबर को रेलवे रोड स्थित गुरूद्वारे में रोजगार मेला लगेगा। कहा कि रोजगार का अवसर उत्तराखंड के युवाओं को ही मुहैया कराया जाएगा।

कहा कि 300-400 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संजय शर्मा, कोषा ध्यक्ष पंकज नागपाल, प्रोजेक्ट मैनेजर डा रवि कौशल, गोपाल अग्रवाल ,विकास तेवतिया, असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता, जितेंद्र बर्तवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *