रोडवेज की बस खाई की ओर फिसली, बाल-बाल बचे 21 यात्री
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। देहरादून से उत्तरकाशी जा रही रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर जा फिसली। एक पेड़ पर अटक जाने से बस में सवार 21 लोगों की जान बच गई।
मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए निकली रोडवेज की बस मोरियांणा टॉप के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर जा फिसली। बस के खाई की ओर फिसलते ही सवार यात्रियों में कोहराम मच गया।
इसी समय बस एक चीड़ के पेड़ पर टकराकर रूक गई। इस तरह से बस में सवार 21 लोगों की जान बच गई।