देवप्रयाग में सड़क हादसा, दो की मौत
देवप्रयाग। श्री बदरीनाथ हाइवे पर तीनधारा के पास विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक और बोलेरो कार की भिड़त में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसा गुरूवार करीब 11 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा में चल रहे उक्त दोनों वाहनों की बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बोलेरो के चालक सोहन सिंह पुंडीर और रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में महेश शर्मा, धर्मपाल, महेंद्र और नरेश घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ब्यासी में भर्ती कराया गया है। सभी घायल यूपी के पीलीभीत जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।