ऋषिकेश

यूक्रेन से सुरक्षित लौटी ऋषिकेश की तमन्ना, मेयर ने किया स्वागत’

ऋषिकेश। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन से सकुशल घर लौटी तमन्ना त्यागी का मेयर अनिता ममगाईं समेत स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर मेयर अनिता ममगाईं ने कहा की मोदी है तो मुमकिन है।देश में मजबूत नेतृत्व और प्रधानमंत्री के दृण निश्चय और मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से ही रूस यूक्रेन में छिड़ी जंग के बीच वहां फंसे हजारों भारतीय छात्र छात्राएं सुरक्षित अपने देश आ पा रहे हैं।

यूक्रेन में मेडिकल की पड़ाई कर रही गंगानगर निवासी अतुल त्यागी व रीना त्यागी की बेटी तमन्ना सुरक्षित घर लौट आई।उसके घर पहुंचते ही परिवार में खुशी की लहर दोड़ पड़ी।मामले की सूचना मिलती ही मेयर अनिता ममगाई भी उनके आवास पर पहुंची और परिवार को बधाई दी।

मेयर ने तमन्ना से उसकी कुशलक्षेम पूछी।महापौर ने यूक्रेन के मोजूदा हालातों की भी उससे जानकारी ली। आशा जताई की जल्द ही यूक्रेन में फंसी ऋषिकेश की छात्रा जिया बलूनी भी सकुशल घर लौट आयेगी।इस दौरान तमन्ना के अभिभावकों ने भी कहा कि ’मोदी हैं तो मुमकिन है।

उनकी बेटी सुरक्षित हमारे पास पहुंच गई उनके लिए यह सबसे बड़ी राहत है। युद्व के माहौल को देख सहमी तमन्ना के मुताबिक यूक्रेन में हालात बेहद गंभीर है। हालांकि उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद दिया। इस दौरान पूर्व सभासद बृजपाल राणा,लक्ष्मी भट्ट,प्यारेलाल जुगलान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *