ऋषिकेश विधायक की निर्वाचन को चुनौती से सबंधित याचिका पर सुनवाई, नोटिस जारी
नैनीताल। ऋषिकेश से भाजपा के विधायक एवं राज्य के वित्त एवं नगर विकास मंत्री को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामला उनके निर्वाचन से संबंधित याचिका का है।
उल्लेखनीय है कि कनक धन्नै ने राज्य के पूर्व स्पीकर और वर्तमान में राज्य के वित्त एवं नगर विकास मंत्री के 2022 के निर्वाचन का चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव में अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष को दुरूपयोग किया।
तीन फरवरी से नौ फरवरी के बीच डिमांड ड्राफट बांटे गए। उन्होंने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए अग्रवाल के निर्वाचन को रदद करने की मांग की है। याचिका में धन्नै ने राज्य सरकार, चुनाव आयोग, विधानसभा के अध्यक्ष, डीएम देहरादून आदि को पक्षकार बनाया है।
बहरहाल, मंगलवार को याचिका पर हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने ऋषिकेश विधायक एवं राज्य के वित्त एवं नगर विकास मंत्री को नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले में अगली सुवाई 26 मई को होनी है। याचिका कर्ता कनक धन्नै ने इसकी पुष्टि की। इस मामले में अभी तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई स्पष्टिकरण सामने नहीं आया है।