ऋषिकेश में सीएम उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना हेतु ट्रायल चार अगस्त से
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में स्थित स्कूलों में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना हेतु ट्रायल चार अगस्त से होगा। इसके माध्यम से छह छात्र/छात्राओं का जिला स्तर के लिए चयन किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं।
राज्य में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना लागू की गई है। इस योजना के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऋषिकेश नगर निगम के 40 वार्डों में स्थित समस्त स्कूलों में इस हेतु चार अगस्त अगस्त से ट्रायल होगा।
सोमवार को श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में आयोजित सभी स्कूलों के खेल प्रशिक्षकों और प्रिंसिपल की बैठक में इसके लिए शिडयूल तय किया गया। वार्ड संख्या एक से 20 तक में स्थित स्कूलों के छात्र/छात्रा चार और पांच अगस्त को एसबीएम इंटर कॉलेज में ट्रायल के लिए आएंगे।
वार्ड नंबर 21 से 40 में स्थित स्कूलों के लिए ट्रायल छह और सात अगस्त को जीआईसी आईडीपीएल में होगा। नौ और 10 अगस्त को एसबीएम इंटर कालेज में जिला स्तर के लिए नगर से छह बालक/बालिकाओं को चयन किया जाएगा।
इस मौके पर एसबीएम इंटर कालेज के प्रिंसिपल मेजर गोविंद सिंह रावत, विकास नेगी, इंदु काला, मोनिका चौहान आदि मौजूद थे।