ऋषिकेश

छात्रों ने की ऋषिकेश परिसर में तालाबंदी

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में छात्र संघ ने समारोह की अनुमति न मिलने के विरोध में तालाबंदी की। संघ ने परिसर प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि छात्र संघ परिसर प्रशासन से छात्र संघ समारोह की लंबे समय सम अनुमति मांग रहा था। छात्र संघ के अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाए कि परिसर निदेशक राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं। छात्र संघ ने चेतावनी दी थी कि अनुमति नहीं दी गई तो परिसर में तालाबंदी की जाएगी।

बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में छात्र परिसर में पहुंचे और तालाबंदी की। इस दौरान छात्र नेताओं ने परिसर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के के दबाव में काम हो रहा है। इससे परिसर का माहौल बिगड़ गया है।
इस मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष हिमांशु जाटव समेत कई छात्र नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *