ऋषिकेश के लोगों ने पुलिस को बताई नशे के कारोबार की हकीकत
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के लोगों ने पुलिस के सम्मुख शहर में जड़े जमा चुके नशे के कारोबार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि लोग इसके खात्मे को मदद करना चाहते हैं। मगर, पुलिस गौर नहीं करती।
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने शहर के गणमान्य लोगों को हाल के घटनाक्रम को लेकर चर्चा के लिए बुलाया। बैठक में एसएसपी को भी आना था। मगर, राजधानी में व्यस्तता के कारण नहीं आ सके। उनके स्थान पर एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बैठक ली।
बैठक की शुरूआत में उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जो कुछ भी हुआ उसको लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार की बातें आ रही हैं। पुलिस इसे स्पष्ट करना चाहती है और बेहतरी के लिए लोगों के सुझाव आमंत्रित हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ पिछले चार माह में पुलिस के एक्शन को भी प्रमुखता से रखा।
कहा कि 111 मुकदमंे और 113 अरेस्टिंग की गई हैं। पुलिस के इस गुड वर्क पर गणमान्य लोगों ने शिकायत और सुझाव के माध्यम से सवाल उठाए। लोगों ने शहर में नशे के कारोबार की परतें उधेड़ कर रख दी। दो टूक कहा कि कुछ समय से ऋषिकेश में पुलिस की नशे पर प्रभावी अंकुश की इच्छाशक्ति नहीं रही है।
नशे के कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। वो कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। हर चौराहे और अधिक मूवमेंट वाले स्थानों के आस-पास नशे का सामान बिक रहा है। पुलिस अदया पव्वा जब्त करने तक सीमित रहती है। पत्रकार योगेश डिमरी ने इसके खिलाफ अभियान चलाया। हर बार पुलिस को सूचित भी किया। पत्रकार के साथ क्या हुआ ?
लोगों ने शराब के साथ स्मैक के मामले को भी रखा। कहा कि कई गलियों की पहचान स्मैक की पुड़िया बन गई है। युवा बरबाद हो रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली सवाल उठ रहे हैं। लोगों का भरोसा उठ रहा है।
कहा कि लोग पुलिस की मदद को तैयार हैं। लोगांे ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में नशे पर अंकुश लगाने के तमाम सुझाव भी दिए। एसपी देहात ने लोगों के सुझाव और शिकायत दोनों सुनी। कहा कि नई शुरूआत की जा रही है। जनसहयोग की दरकार है। पुलिस नशे के कारोबार पर चोट करेगी। उन्होंने लोगों को अपने नंबर में साझा किया और कहा कि ऐसे किसी भी मामले में वो उन्हें बता सकते हैं।
उन्होंने बैठक में पुलिस का पक्ष मजबूती से रखा। दावा किया कि पुलिस ने एक्शन लिए हैं। केस और अरेस्टिंग इस बात का प्रमाण है। इस मौके पर जिला पंचायत के सदस्य संजीव चौहान, राधा रमोला, नि. पार्षद राजंेद्र बिष्ट, राधा रमोला, विपिन पंत, देवेंद्र प्रजापति, एडवोकेट राकेश पारछा, पंकज शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता, ललित मोनह मिश्रा आदि मौजूद थे।