ऋषिकेश में आवंला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी पर हमला
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप शराब के अवैध कारोबार से जुड़े कुछ लोगों पर लग रहे हैं। इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार योगेश डिमरी शराब के अवैध करोबार को लेकर लगातार खबर कर रहे थे। रविवार सुबह इंदिरानगर में उन पर जानलेवा हमला हुआ है। उनके सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोट आई हैं।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। बहरहाल, आरोप लग रहे हैं कि इस हमले के पीछे शराब के अवैध कारोबार से जुड़े कुछ लोगों का हाथ है। बहरहाल, तीर्थनगरी ऋषिकेश में दिन दहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला होने से हर कोई हतप्रभ है।
बहरहाल, पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में लोगों का कोतवाली पहुंचने लगे हैं। बताया जा रहा है कि पत्रकार पर हमले से नाराज लोग शराब तस्करों के ठिकानों की ओर बढ़ रहे हैं।
विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया में पुलिस पर लगाए जा रहे तमाम आरोप वायरल हो रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी का कहना है कि उक्त मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलते ही पुलिस नियमानुसार एक्शन लेगी। उन्होंने बताया कि पत्रकार पर हमले के विरोध में कुछ लोगों ने मारपीट करने वालों के घर में पथराव किया है। पूरा मामला क्या है ये जांच के बाद ही पता चल सकेगा।