ऋषिकेश सब्जी मंडी में बड़ा हादसा टला, दीवार गिरने से चार लोग घायल
ऋषिकेश। खरीदददारों की भीड़ से भरी सब्जी मंडी में एक दीवार के गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई। दीवार गिरने से एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मलबे की वजह से मंडी मार्ग एक तरफ से अवरूद्ध हो गया है।
दुर्घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे हुई। बताया जा रहा है। श्री सत्यनारायण खटला मंदिर की तीसरी मंजिल में दीवार का निर्माण हो रहा है। निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। तब सब्जी मंडी मे ंलोगों की अच्छी खासी भीड़ थी।
अंधड़ चलने की वजह से खरीददार ओट की ओर थे। बावजूद इसके दीवार के मलबे की जद में आने एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मलबा गिरने से मंडी का एक तरफ का मार्ग अवरूद्ध हो गया।