ऋषिकेश में 25 लाख रूपये मूल्य की स्मैक के साथ सौदागर अरेस्ट
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में पुलिस ने 25 लाख रूपये मूल्य की स्मैक के साथ एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किया गया व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त है।
उत्तराखंड को 2025 तके ड्रग फ्री करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस ने धरातलीय प्रयास शुरू कर दिए हैं। राज्य के एक-एक क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत को मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को भल्ला फार्म श्यामपुर से एवेंजर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर यूके-14-एच-4404 पर 84 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पकड़ी गई स्मैक का बाजार में मूल्य करीब 25 लाख बताया जा रहा है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मारकंडे जायसवाल त्रिवेणी कॉलोनी, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का गैंगस्टर है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थों/ अवैध शराब की तस्करी में जेल जा चुका है, अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
बहरहाल, नशे के सौदागरों के लिए पैडलर का काम करने वाले भी अब पुलिस के रडार पर हैं। स्मैक की पुड़ियों की सप्लाई करने वालों की चेन तोड़े बगैर नशे पर शायद ही अंकुश लगे।