ऋषिकेश को मिला अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस हॉस्पिटल
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थ नगर ऋषिकेश में अच्छी और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रतूड़ी हॉस्पिटल का शुभारंभ हो गया।
मंगलवार को शहर के प्रसिद्व ईएनटी सर्जन डा. डी.पीरतूड़ी और जनरल फिजिशियन डा. ऋचा रतूडी ने आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता के संकल्प के साथ रतूड़ी हॉस्पिटल को आकार दिया है।
देहरादून रोड पर व्यापार सभा के पास स्थित रतूड़ी हॉस्पिटल को डा डीपी रतूड़ी और डा ऋचा रतूड़ी ने पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
बताया कि हॉस्पिटल में दो डिलक्स रूम सहित सात प्राईवेट रूम है। इसके अलावा ओडीयोमेटरी रूम, आपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। बताया कि ईएनटी रोगों के लिए यहां सभी सुविधाएं मिलेंगी।
रतूड़ी हॉस्पिटल के मालिक डा. डीपी रतूड़ी शहर के जाने माने नाक कान गला रोग विशेषज्ञ है जो पूर्व में राजकीय सेवा में थे। वहीं डा. ऋचा रतूड़ी जनरल फिजिशियन है जो कि पूर्व में ऋषिकेश राजकिय चिकित्सालय में कार्यरत थी।
उद्घाटन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं, पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी, समाजसेवीलोकपाल कैन्तुरा, डा. हरीश द्विवेदी, डा. गितिका द्विवेदी, डा. रोहित उपाध्याय, डा. निधि, डा. शिल्पि अग्रवाल, डा. आरएस खरोला, बॉबी पंत, देवराज सेमवाल, विकास सेनी आदि मौजूद थे।